scorecardresearch
शुक्रवार, 16 मई, 2025
होमदेशत्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने आईआर की एक और बटालियन को मंजूरी देने के लिए मोदी और शाह का आभार जताया

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने आईआर की एक और बटालियन को मंजूरी देने के लिए मोदी और शाह का आभार जताया

Text Size:

अगरतला, 16 मई (भाषा) त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने पूर्वोत्तर राज्य में भारतीय रिजर्व बटालियन (आईआरबीएन) की एक और इकाई को मंजूरी दिए जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया।

राज्य में त्रिपुरा स्टेट राइफल्स (टीएसआर) की तीन इकाइयां और आईआर की 11 बटालियन हैं।

यहां एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के लिए इस मंजूरी के साथ ही आईआर बटालियनों की संख्या बढ़कर 12 हो जाएगी।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ पर लिखा, ‘‘त्रिपुरा के लिए बड़ी उपलब्धि। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने त्रिपुरा स्टेट राइफल्स (टीएसआर) के लिए एक और भारतीय रिजर्व बटालियन को मंजूरी दी है, जिससे सुरक्षा बढ़ेगी और रोजगार के अवसर पैदा होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभारी हूं।’’

आईआरबीएन में 75 प्रतिशत पद त्रिपुरा से भरे जाते हैं, जबकि शेष 25 प्रतिशत पद दूसरे राज्यों के उम्मीदवारों के लिए निर्धारित हैं।

हाल ही में राज्य पुलिस बल को मजबूत करने के लिए 979 पुलिस कांस्टेबल की नियुक्ति की गई है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘यह त्रिपुरा जैसे राज्य के लिए अच्छा है, जो अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करता है। यहां एक और आईआरबीएन का मतलब है कि युवाओं के लिए भर्ती की गुंजाइश होगी और एक बार बटालियन गठित हो जाने पर राज्य पुलिस के संसाधन बढ़ जाएंगे।’’

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments