अगरतला: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने बुधवार को उत्तराखंड में हत्या की गई त्रिपुरा की छात्रा एंजल चकमा के परिवार से उनके आवास पर मुलाकात की और कानून के तहत दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया.
सीएम साहा ने कहा कि उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इस मामले में लगातार संपर्क बनाए रखा है और दोषियों को कानून के अनुसार सजा दिलाई जाएगी.
उन्होंने कहा, “मैंने उत्तराखंड CM से कई बार बात की है. उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मामले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. छह में से पांच लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. यह बहुत ही दुखद घटना है. उनकी आत्मा को शांति मिले.”
एंजल चकमा के पिता तरुण देबबर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया.
उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि न्याय मिलेगा. उन्होंने कहा कि जब वह दिल्ली आएंगे तो उत्तराखंड CM से बात करेंगे. मेरा छोटा बेटा अभी मानसिक रूप से परेशान है; वह ज्यादा बात नहीं करता. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह उसके लिए नौकरी की भी कोशिश करेंगे.”
ऑल इंडिया चकमा स्टूडेंट्स यूनियन के अध्यक्ष दृष्यमुनि चकमा ने बताया कि यूनियन ने सीएम से इस मामले की सुनवाई राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कराने का अनुरोध किया है ताकि निष्पक्ष और पारदर्शी न्याय सुनिश्चित किया जा सके.
उन्होंने कहा कि सीएम ने जांच के दौरान हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
एंजल चकमा, जो MBA के छात्र थे, 9 दिसंबर को देहरादून में कुछ उपद्रवी युवकों द्वारा चाकू और अन्य हथियारों से हमला किए जाने के बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
