scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमदेशत्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने बाढ़ के बाद पुनर्निर्माण कार्य के लिए पैकेज की घोषणा की

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने बाढ़ के बाद पुनर्निर्माण कार्य के लिए पैकेज की घोषणा की

Text Size:

अगरतला, छह सितंबर (भाषा)त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने राज्य में आई भीषण बाढ़ के बाद पुनर्निर्माण कार्य के लिए शुक्रवार को 564 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की।

साहा ने विधानसभा में दिए बयान में कहा कि उन्होंने नयी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उन्हें विनाशकारी बाढ़ से हुए वास्तविक नुकसान से अवगत कराया।

उन्होंने बताया कि 19-23 अगस्त तक लगातार बारिश के कारण आई बाढ़ के कारण कम से कम 33 लोग मारे गए और एक लाख से अधिक लोग बेघर हो गए।

केंद्र सरकार ने बुनियादी ढांचे की बहाली के लिए राज्य को पहले ही 40 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैंने नयी दिल्ली में अमित शाह जी से मुलाकात की और बाढ़ से हुए नुकसान पर एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपी। उन्होंने मुझे राज्य को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया है।’’

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार बाढ़ प्रभावित राज्य में नुकसान का आकलन करने के लिए एक और टीम भेजेगी। इससे पहले, एक अंतर-मंत्रालयी टीम ने चार सबसे अधिक बाढ़ प्रभावित जिलों दक्षिण त्रिपुरा, गोमती, सिपाहीजाला और खोवाई का दौरा किया था।

साहा ने कहा, ‘‘सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए, मैं विभिन्न विभागों को तत्काल आधार पर पुनर्निर्माण कार्य करने के लिए 564 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा करता हूं। यह एक प्रारंभिक सहायता राशि है।’’

अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ से करीब 15,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments