scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशत्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा दिल्ली में नीति आयोग की बैठक में होंगे शामिल

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा दिल्ली में नीति आयोग की बैठक में होंगे शामिल

Text Size:

अगरतला, 26 जुलाई (भाषा) त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा नई दिल्ली में 27 जुलाई को होने वाली नीति आयोग की बैठक में भाग लेंगे। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में शनिवार को नीति आयोग शासी परिषद की नौंवी बैठक होगी।

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘मुख्यमंत्री माणिक साहा शनिवार को नई दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की बैठक में भाग लेने के लिए शुक्रवार को रवाना होंगे। वह राज्य के समग्र विकास से संबंधित मुद्दों को बैठक में रखेंगे।’’

अधिकारी ने बताया कि साहा पार्टी मुख्यालय में शनिवार से भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की दो दिवसीय बैठक में भी शामिल होंगे।

भाषा यासिर नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments