अगरतला, 14 अगस्त (भाषा) त्रिपुरा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में 97 प्रतिशत सीट पर जीत हासिल की है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
भाजपा ने ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला परिषदों में 71 प्रतिशत सीट निर्विरोध जीतीं। शेष 29 प्रतिशत सीट के लिए मतदान आठ अगस्त को हुआ था तथा मतगणना मंगलवार को हुई।
अधिकारी ने बताया कि पार्टी ने 606 में से 584 ग्राम पंचायतों, 35 में से 34 पंचायत समितियों और आठ जिला परिषदों में जीत हासिल की।
भाजपा ने जून में त्रिपुरा की दोनों लोकसभा सीट पर विजय हासिल की थी।
राज्य निर्वाचन आयुक्त आसित कुमार दास ने बताया कि आठ जिला परिषदों की 96 सीट पर हुए चुनाव में भाजपा ने 93 सीट जीतीं, जबकि कांग्रेस और माकपा क्रमशः दो और एक सीट पर विजयी रहीं।
पंचायत समितियों के संदर्भ में भाजपा ने कुल 188 सीट में से 173 जीतीं। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस ने क्रमशः छह और आठ सीट जीतीं।
दास ने बताया कि 1,819 ग्राम पंचायत सीट के चुनाव में भाजपा ने 1,476 सीट जीतीं। माकपा, कांग्रेस और टिपरा मोथा को क्रमशः 148, 151 और 24 सीट मिलीं।
भाजपा ने इस पंचायत चुनाव में उस पर फिर भरोसा जताने के लिए लोगों को धन्यवाद दिया।
विपक्षी दलों ने हालांकि कहा कि वे सत्तारूढ़ दल की भय फैलाने की कथित रणनीति के चलते 71 प्रतिशत सीट पर उम्मीदवार नहीं उतार पाये।
मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा, ‘‘इस जनादेश से पता चलता है कि लोगों का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके विकास कार्यक्रमों में विश्वास बना हुआ है। भाजपा ने 97 प्रतिशत सीट बड़े अंतर से जीती हैं। भविष्य में पंचायत चुनाव में 100 प्रतिशत सीट जीतने का प्रयास होना चाहिए।’’
भाषा
राजकुमार देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.