scorecardresearch
शुक्रवार, 2 मई, 2025
होमदेशत्रिपुरा: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने जातिगत जनगणना के निर्णय के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया

त्रिपुरा: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने जातिगत जनगणना के निर्णय के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया

Text Size:

अगरतला, दो मई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की त्रिपुरा इकाई के अध्यक्ष राजीव भट्टाचार्य ने देश में कमजोर वर्ग के लोगों की पहचान करने के वास्ते जातिगत जनगणना करने के निर्णय के लिए शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 30 अप्रैल को जातिगत जनगणना करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

भट्टाचार्य ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, ‘‘हम कमजोर वर्ग की पहचान करने के लिए देशभर में जातिगत जनगणना करने की घोषणा के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हैं। यह भाजपा के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार का एक ऐतिहासिक कदम है।’’

जातिगत जनगणना करने में नाकाम रहने के लिए कांग्रेस पर हमला करते हुए भट्टाचार्य ने कहा कि 2010 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोकसभा में जातिगत जनगणना करने की घोषणा की थी, लेकिन वे ऐसा नहीं कर सके।

उन्होंने कहा, ‘‘सभी विपक्षी दलों के दबाव के बाद सिंह ने एक जातिगत सर्वेक्षण करने का वादा किया लेकिन त्रुटियों के कारण इसकी रिपोर्ट अभी तक प्रकाशित नहीं की जा सकी। हमारा मानना ​​है कि जातिगत जनगणना से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अलावा कमजोर वर्ग के लोगों की पहचान होगी और उनके कल्याण के लिए कदम उठाएंगे।’’

भट्टाचार्य ने इस बात पर जोर दिया कि भाजपा सबका साथ सबका विकास में विश्वास करती है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण देकर उनके उत्थान के लिए अथक प्रयास कर रही है।

जातिगत जनगणना की घोषणा के बाद कांग्रेस की खुशी पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस जातिगत जनगणना को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल करने की कोशिश कर रही है, जबकि भाजपा 2047 तक ‘‘विकसित भारत’’ के लक्ष्य को हासिल करने के लिए कमजोर वर्ग की सेवा करना चाहती है।

इस बीच, राज्य की युवा कांग्रेस इकाई के सैकड़ों नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार रात यहां भाजपा नीत राजग सरकार के जातिगत जनगणना के फैसले का जश्न मनाया।

युवा कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता नीलकमल साहा ने कहा, ‘‘यह लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की जीत है जो पिछले चार वर्षों से जातिगत जनगणना के लिए जोरदार तरीके से वकालत कर रहे हैं। इस मांग का विरोध करने वाली भाजपा ने आखिरकार राहुल जी की मांग को स्वीकार कर ही लिया।’’

भाषा खारी मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments