अगरतला, 23 मई (भाषा) त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने हाल में छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 27 माओवादियों के मारे जाने का विरोध करने को लेकर शुक्रवार को माकपा की कड़ी आलोचना की।
पश्चिमी त्रिपुरा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा सांसद देब ने एक वीडियो संदेश में कहा कि माओवादियों के मारे जाने की मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) पोलित ब्यूरो द्वारा निंदा करने से माकपा का ‘‘असली चरित्र’’ उजागर हो गया है।
देब ने कहा, ‘‘इससे यह साबित होता है कि वे हमारे देश, हमारी भूमि के खिलाफ हैं और असामाजिक हैं। यहां तक कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी उन्होंने पश्चिम बंगाल में चीन और पाकिस्तान के समर्थन में कार्यक्रम आयोजित किए थे। भाजपा उनके रुख का विरोध करती है।’’
उन्होंने कहा कि माओवादियों ने राजनीतिक नेताओं और सुरक्षा बलों सहित हजारों लोगों की हत्याएं की थीं, लेकिन जब वे सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए तो मार्क्सवादी उनकी हत्या की निंदा कर रहे हैं।
देब ने कहा, ‘‘मैं उनसे स्पष्ट रूप से नफरत करता हूं। वे एक सफेदपोश राजनीतिक दल के रूप में काम कर रहे हैं और माओवादियों का समर्थन कर रहे हैं।’’
माओवादियों पर सबसे बड़े हमलों में से एक में, सुरक्षा बलों ने बुधवार को बीजापुर-नारायणपुर जिला सीमा पर मुठभेड़ के दौरान प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू और 26 अन्य माओवादियों को मार गिराया था।
अभियान के दौरान राज्य पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के दो जवानों की भी जान चली गई।
भाषा
सुभाष पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.