अगरतला, तीन दिसंबर (भाषा) त्रिपुरा की राजधानी अगरतला के निकट अखौरा में किफायती आवास परियोजना मई 2026 तक पूरी हो जाएगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2021 में अखौरा सहित छह राज्यों में ‘लाइट हाउस’ परियोजनाओं की आधारशिला रखी थी।
अधिकारी ने बताया कि अखौरा को छोड़कर अन्य पांच राज्यों में परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं।
इन परियोजनाओं के तहत, आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए क्षेत्र की भू-जलवायु और जोखिम भरी परिस्थितियों के अनुकूल चुनिंदा एवं वैकल्पिक तकनीकों से घर बनाए जा रहे हैं।
राज्य के शहरी विकास सचिव अभिषेक सिंह ने कहा, “आवास एवं शहरी मामलों का मंत्रालय ‘लाइट हाउस’ परियोजना की नोडल एजेंसी है। इसने काम पूरा करने के लिए एक निर्माण कंपनी को नियुक्त किया था, लेकिन विभिन्न कारणों से इसमें देरी हुई।”
उन्होंने कहा, “परियोजना के लिए धन की कमी थी क्योंकि अतिरिक्त चीजों की आवश्यकता थी, जो मूल प्रस्ताव में शामिल नहीं थी। इसके अलावा, श्रम और सामग्री संबंधी समस्याएं भी थीं। धन की कमी के कारण, निर्माण एजेंसी ने काम धीमा कर दिया था। अब, मुख्यमंत्री माणिक साहा के समझाने पर केंद्र द्वारा 40 करोड़ रुपये की अतिरिक्त धनराशि स्वीकृत करने के बाद यह समस्या सुलझ गयी है।”
सिंह ने कहा कि निर्माण कंपनी के शीर्ष अधिकारियों ने हाल ही में राज्य का दौरा किया और आश्वासन दिया कि परियोजना मई तक पूरी हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि 500 लाभार्थियों में से लगभग 450 ने फ्लैटों के लिए पूरी राशि का भुगतान कर दिया है।
भाषा जितेंद्र रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
