scorecardresearch
Saturday, 4 January, 2025
होमदेशभाजपा नेता शुभेंदु के सामने तृणमूल समर्थकों ने ममता के पक्ष में नारेबाजी की

भाजपा नेता शुभेंदु के सामने तृणमूल समर्थकों ने ममता के पक्ष में नारेबाजी की

Text Size:

कोलकाता, 17 फरवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के सामने बृहस्पतिवार को तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने अपनी नेता ममता बनर्जी के पक्ष में नारे लगाए। अधिकारी उस समय पूर्व मेदिनीपुर जिले के कोनताई नगरपालिका क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में घर-घर जाकर प्रचार कर रहे थे।

राज्य में 27 फरवरी को 100 से अधिक स्थानीय निकायों के लिए चुनाव होने हैं।

अधिकारी वार्ड संख्या 21 में चुनाव प्रचार कर रहे थे, उसी दौरान तृणमूल कार्यकर्ताओं के एक समूह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी के पक्ष में नारेबाजी शुरू कर दी।

अधिकारी ने राज्य विधानसभा चुनाव से पहले दिसंबर 2020 में तृणमूल कांग्रेस छोड़ दी थी और भाजपा में शामिल हो गए थे। उन्होंने सत्ताधारी पार्टी के एक कार्यकर्ता से पूछा कि यह सब क्या हो रहा है।

तृणमूल कार्यकर्ताओं ने कोई जवाब नहीं दिया और वे नारेबाजी करते रहे। नंदीग्राम से विधायक अधिकारी ने फिर प्रचार अभियान शुरू कर दिया।

तृणमूल के एक कार्यकर्ता ने कहा कि उन लोगों ने अधिकारी के चुनाव प्रचार को बाधित नहीं किया और उनके खिलाफ नारे नहीं लगाए। उन्होंने कहा कि उन लोगों ने सिर्फ अपने नेताओं के समर्थन में नारे लगाए।

भाषा अविनाश देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments