scorecardresearch
मंगलवार, 27 मई, 2025
होमदेशतृणमूल सांसदों ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की

तृणमूल सांसदों ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसदों ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर संसद का विशेष सत्र बुलाने का आग्रह किया।

तृणमूल सांसदों ने पत्र में कहा कि सरकार को संसद का विशेष सत्र बुलाकर पहलगाम हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद आतंकवाद से निपटने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में लोगों को जानकारी देनी चाहिए।

संविधान सदन (पुराना संसद भवन) के केन्द्रीय कक्ष में तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा और राज्यसभा सदस्यों की बैठक हुई, जिसमें यह मांग की गयी।

बैठक के बाद राज्यसभा में पार्टी की उपनेता सागरिका घोष ने कहा, ‘‘हम सभी ने प्रधानमंत्री को संबोधित एक पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं जिसमें अनुरोध किया गया है कि पांच जून को सांसदों के प्रतिनिधिमंडलों के विदेश यात्रा से वापस लौटने के बाद संसद का एक विशेष सत्र आयोजित किया जाए।’’

उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने आतंकवाद के खिलाफ भारत का संदेश देने के लिए विदेश भेजे गए बहुदलीय प्रतिनिधिमंडलों का समर्थन किया है, लेकिन देश के लोग भी सरकार के कदमों के बारे में जानने के हकदार हैं।

घोष ने कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि हमने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के मुद्दे पर उसे बेनकाब करने के उद्देश्य से बहुदलीय प्रतिनिधिमंडलों को विदेश भेजने में भारत सरकार के साथ पूरा सहयोग किया है। हमारी नेता ने कहा है कि संसद का विशेष सत्र बुलाने का समय आ गया है, क्योंकि भारत के नागरिकों का भी पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से निपटने में सरकार के कदमों के बारे में जानना आवश्यक है।’’

भाषा रवि कांत रवि कांत अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments