नयी दिल्ली, सात अगस्त (भाषा) तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने बृहस्पतिवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात कर बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर चर्चा कराने की मांग की। बनर्जी को इस सप्ताह की शुरुआत में लोकसभा में पार्टी का नेता नियुक्त किया गया था।
तृणमूल सांसद ने मीडियाकर्मियों से कहा कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी, जिसमें उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से कहा कि वह चाहते हैं कि सदन (बिना किसी व्यवधान के) चले।
उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरी (लोकसभा अध्यक्ष के साथ) एक शिष्टाचार मुलाकात थी। मैं एक सूचना देने आया था। उन्होंने मुझे शुभकामनाएं दीं और मैंने भी ऐसा ही किया… हमने लोकसभा अध्यक्ष से कहा कि हम चाहते हैं कि सदन चले। हमने एसआईआर पर चर्चा की भी मांग की। हमारे सांसद पिछले 4-5 दिन से स्थगन प्रस्ताव दे रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम (एसआईआर पर) चर्चा की मांग कर रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार इसकी अनुमति नहीं दे रही। हमने लोकसभा अध्यक्ष से कहा कि अगर जरूरत पड़े, तो वह केंद्र से चर्चा कर सकते हैं और फिर हमें एसआईआर पर बहस की अनुमति दे सकते हैं।’’
बनर्जी ने कहा, ‘‘अगर केंद्र सरकार के पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है या डरने की कोई बात नहीं है, तो वह इस विषय से क्यों बच रही है? हम चाहते हैं कि सदन चले, लेकिन भाजपा ऐसा नहीं चाहती। उनके पास जवाब नहीं है, इसलिए वे इस मुद्दे से बच रहे हैं।’’
भाषा जोहेब सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.