scorecardresearch
Saturday, 30 August, 2025
होमदेशतृणमूल नेता यूसुफ पठान, ललितेश त्रिपाठी सोमवार को बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में होंगे शामिल

तृणमूल नेता यूसुफ पठान, ललितेश त्रिपाठी सोमवार को बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में होंगे शामिल

Text Size:

कोलकाता, 30 अगस्त (भाषा) तृणमूल कांग्रेस के नेता यूसुफ पठान और ललितेश त्रिपाठी बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के अंतिम चरण में सोमवार को हिस्सा लेकर अपनी पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे। पार्टी सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा 17 अगस्त को शुरू की गई इस यात्रा का उद्देश्य बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के माध्यम से लोगों के मतदान के अधिकार पर कथित हमले को उजागर करना है।

तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘पार्टी ने फैसला किया है कि यूसुफ पठान और ललितेश त्रिपाठी एक सितंबर को रैली में अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (एआईटीसी) का प्रतिनिधित्व करेंगे।’’

उन्होंने बताया कि ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का समापन सोमवार को पटना में होगा।

राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस दोनों ही ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक हैं।

बिहार में जारी कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के तहत शुक्रवार को सीवान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने दावा किया था कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ‘‘निर्वाचन आयोग की मिलीभगत से वोट चोरी करते पकड़ी गई है’’, इसलिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता घबरा गए हैं।

विपक्षी दलों का आरोप है कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत प्रकाशित मसौदा मतदाता सूची से 65 लाख लोगों के नाम हटाना उनके मताधिकार पर ‘‘हमला’’ है।

भाषा खारी सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments