scorecardresearch
Saturday, 2 November, 2024
होमदेशTMC के स्थानीय नेता की हत्या के कारण हुआ बीरभूम हत्याकांड: CBI रिपोर्ट

TMC के स्थानीय नेता की हत्या के कारण हुआ बीरभूम हत्याकांड: CBI रिपोर्ट

केंद्रीय जांच एजेंसी ने 20 से अधिक पृष्ठों की रिपोर्ट में यह भी कहा है कि बोगतुई गांव में जिन सात लोगों के जले हुए शव बरामद किए गए थे, उन्हें 'जिंदा जलाने से पहले उन पर हमला किया गया था.’

Text Size:

कोलकाता: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल के बीरभूम हत्याकांड पर अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा है कि नरसंहार ‘सुनियोजित और संगठित तरीके से’ किया गया था और यह घटना तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता भादु शेख की हत्या का ‘सीधा नतीजा’ थी.

केंद्रीय जांच एजेंसी ने 20 से अधिक पृष्ठों की रिपोर्ट में यह भी कहा है कि बोगतुई गांव में जिन सात लोगों के जले हुए शव बरामद किए गए थे, उन्हें ‘जिंदा जलाने से पहले उन पर हमला किया गया था.’

सीबीआई रिपोर्ट की एक प्रति ‘पीटीआई’ को मिली है जिसमें कहा गया है, ‘बोगतुई में आग लगाने और हत्या करने की नृशंस घटना उसी दिन (21 मार्च) रात साढ़े आठ बजे भादू शेख नामक व्यक्ति की हत्या का सीधा नतीजा है.’

इसमें कहा गया है कि भादु शेख की हत्या के बाद, उसके करीबी सहयोगी और उसके समूह के सदस्य हिंसक हो गए और वे गैरकानूनी तरीके से एकत्र हुए तथा सुनियोजित और संगठित तरीके से प्रतिद्वंद्वी समूह के परिवार के सदस्यों के घरों को जला दिया तथा उनकी हत्या कर दी.

सीबीआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि दो समूहों के बीच लंबे समय से प्रतिद्वंद्विता चली आ रही थी और उनमें से एक समूह भादू शेख का था और दूसरा समूह पलाश शेख तथा सोना शेख का था.

इसमें कहा गया है कि दोनों समूह के बीच प्रतिद्वंद्विता का कारण ‘स्थानीय क्षेत्र में प्रभुत्व के लिए उनकी दुश्मनी और वाणिज्यिक वाहनों तथा अन्य अवैध गतिविधियों से धन के अवैध संग्रह से आय पर नियंत्रण’ था.

पिछले महीने हुई इस घटना में नौ लोगों की झुलसने से मौत हो गई थी. कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के बाद सीबीआई ने जांच अपने हाथ में ली और 25 मार्च को मामला दर्ज किया.

जांच एजेंसी ने एक दिन पहले ही इन हत्याओं के सिलसिले में मुंबई से चार लोगों को गिरफ्तार किया था.

भाषा अविनाश देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: ममता के ग़ैर-BJP विपक्षी मोर्चे में शामिल होने पर क्यों नाक चढ़ा रही है AAP


 

share & View comments