कोलकाता, 28 जनवरी (भाषा) तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के एक गंभीर रूप से बीमार 10 वर्षीय बच्चे के शीघ्र स्वस्थ होने पर खुशी व्यक्त की।
बच्चे का इलाज कोयंबटूर के एक अस्पताल में बनर्जी और उनके स्वास्थ्य सेवा अभियान ‘सेवाश्रय’ से जुड़े लोगों की पहल पर किया गया था।
बनर्जी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि अनुराग पाल नामक लड़के को दक्षिण 24 परगना जिले के बिष्णुपुर क्षेत्र में स्थित ‘सेवाश्रय’ शिविर में लाया गया था, जिसका बायां पैर डेंगू से संबंधित संक्रमण के कारण गंभीर रूप से प्रभावित था।
टीएमसी में दूसरे नंबर पर माने जाने वाले बनर्जी ने कहा, “मैंने बच्चे के माता-पिता की आंखों में वह असहनीय पीड़ा देखी जो केवल माता-पिता ही अपने बच्चे को पीड़ा झेलते हुए देखकर महसूस करते हैं। एक पिता होने के नाते, मैंने उनकी पीड़ा को गहराई से समझा।”
उन्होंने कहा, “मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सेवाश्रय के सहयोग और त्वरित समन्वय से अनुराग का गंगा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, कोयंबटूर में ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया है। फिलहाल वह निगरानी में हैं और एक सप्ताह के भीतर उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है।”
बनर्जी ने उम्मीद जताई कि अनुराग पूरी तरह से ठीक हो जाएगा और बहुत जल्द वह फिर से चलने-फिरने लगेगा।
टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा, ‘लोगों की सबसे बड़ी जरूरत के समय उनके साथ खड़े रहना सौभाग्य की बात है।’
‘सेवाश्रय’ पहल की शुरुआत पिछले साल तीन जनवरी को हुई थी और यह 75 दिनों तक चली। स्वास्थ्य जागरूकता अभियान का दूसरा चरण एक दिसंबर, 2025 को शुरू हुआ और वर्तमान में जारी है।
भाषा तान्या नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
