पुंछ/जम्मू, 22 मई (भाषा) तृणमूल कांग्रेस के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले का दौरा किया और पाकिस्तानी सेना द्वारा हाल में की गई गोलाबारी से प्रभावित क्षेत्र के लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त की।
भारतीय सेना ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया था।
इसके बाद पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई में, जिसमें सीमा पार से गोलाबारी भी शामिल थी। पाकिस्तान की गोलाबारी में जम्मू क्षेत्र, विशेषकर पुंछ सेक्टर में 27 नागरिक मारे गए और 70 से अधिक लोग घायल हो गए।
प्रतिनिधिमंडल में सांसद डेरेक ओ ब्रायन, सागरिका घोष और मोहम्मद नदीमुल हक, पश्चिम बंगाल के मंत्री मानस भुनिया और पूर्व सांसद ममता ठाकुर शामिल हैं। प्रतिनिधिमंडल ने जम्मू-कश्मीर की तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन पुंछ का दौरा किया।
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात की, अपनी संवेदना व्यक्त की तथा पुंछ के लोगों को इस कठिन समय में अपने समर्थन का आश्वासन दिया।
राज्यसभा सदस्य घोष ने कहा कि वे पुंछ में प्रभावित लोगों को आश्वस्त करने आए हैं कि पूरा बंगाल और भारत उनके साथ खड़ा है।
भाषा धीरज देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.