नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा नेता डेरेक ओब्रायन और लोकसभा सदस्य शताब्दी रॉय झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो के प्रमुख शिबू सोरेन को अंतिम श्रद्धांजलि देने मंगलवार को रांची जाएंगे। यह जानकारी पार्टी के एक सूत्र ने दी।
सूत्र ने बताया कि दोनों सांसद तृणमूल कांग्रेस की ओर से झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) संरक्षक को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
‘दिशोम गुरु’ के नाम से लोकप्रिय सोरेन का सोमवार सुबह 81 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह पिछले एक महीने से अधिक समय से दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में गुर्दे से संबंधित बीमारियों के कारण भर्ती थे।
वरिष्ठ आदिवासी नेता के पार्थिव शरीर को शाम को उनके आवास पर ले जाया गया
झामुमो सूत्रों ने बताया कि शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर मंगलवार को रामगढ़ जिले में उनके पैतृक गांव नेमरा ले जाया जाएगा और अंतिम संस्कार वहीं किया जाएगा।
भाषा
नोमान संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.