scorecardresearch
Saturday, 29 June, 2024
होमदेशममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस जल्द दिल्ली में प्रदर्शन करेगी : अभिषेक बनर्जी

ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस जल्द दिल्ली में प्रदर्शन करेगी : अभिषेक बनर्जी

Text Size:

कोलकाता, चार अक्टूबर (भाषा) तृणमूल कांग्रेस नेता अभिषेक बनर्जी ने दिल्ली पुलिस द्वारा पार्टी प्रतिनिधियों के खिलाफ ‘बर्बर व्यवहार’ किए जाने को लेकर बुधवार को केंद्र सरकार की आलोचना की और कहा कि पार्टी जल्द ही ममता बनर्जी के नेतृत्व में दिल्ली में विरोध प्रदर्शन आयोजित करेगी।

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा कि बृहस्पतिवार को पार्टी का प्रतिनिधिमंडल पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी.आनंद बोस से मुलाकात करेगा और केंद्र पर राज्य के बकाये को लेकर ज्ञापन सौंपेगा।

कोलकाता लौटने पर हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा, ‘‘केंद्र सरकार और उसके मंत्री जमींदारों की तरह व्यवहार कर रहे हैं। कल कई घंटों तक इंतजार करने के बावजूद ग्रामीण विकास राज्यमंत्री ने मुलाकात नहीं की। पुलिस ने हमें कृषि भवन से घसीट कर बाहर निकाल दिया। यह भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नया भारत है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ कुछ महीने इंतजार कीजिए, हम पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में नयी दिल्ली में विरोध प्रदर्शन आयोजित करेंगे।’’

अभिषेक बनर्जी ने दिन में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से समन मिलने का सदंर्भ देते हुए आरोप लगाया कि भाजपा विपक्षी नेताओं को ईडी और सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) के जरिये निशाना बना रही है।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments