scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशतृणमूल कांग्रेस के विधायक के काफिले को मिनी ट्रक ने टक्कर मारी, विधायक बालबाल बचे

तृणमूल कांग्रेस के विधायक के काफिले को मिनी ट्रक ने टक्कर मारी, विधायक बालबाल बचे

Text Size:

ब्रह्मपुर (पश्चिम बंगाल), 25 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद में तृणमूल कांग्रेस के विधायक जाकिर हुसैन के काफिले के दो वाहनों को मंगलवार को एक मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी , हालांकि विधायक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि तलाई मोरे इलाके में हुई इस दुर्घटना में पूर्व मंत्री के काफिले में शामिल तीन पुलिसकर्मी और मिनी ट्रक का चालक तथा उसका सहयोगी घायल हो गए हैं।

जिले में पिछले साल फरवरी में एक रेलवे स्टेशन पर हुए विस्फोट में घायल हुए हुसैन ने इस दुर्घटना के पीछे साजिश होने का आरोप लगाया।

अधिकारी ने जिला मुख्यालय ब्रह्मपुर से फोन पर पीटीआई/भाषा को बताया, ‘‘विधायक जांगीपुर से अपने घर जा रहे थे उसी दौरान दोपहर में मिनी ट्रक ने उनके काफिले के दो वाहनों को टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। विधायक को चोट नहीं आयी है।’’

दुर्घटना में घायल तीन पुलिसकर्मियों, मिनी ट्रक के चालक और उसके सहयोगी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संपर्क करने पर हुसैन ने कहा कि वह मामले की उचित जांच की मांग करते हैं।

पूर्व मंत्री ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इसके पीछे कोई साजिश है। मेरी सुरक्षा टीम से एक पुलिसकर्मी को हटाए जाने के अगले ही दिन यह घटना हुई है।’’

निमतिता रेलवे स्टेशन पर 17 फरवरी, 2021 की रात एक बैग में रखा बम फटने से हुसैन सहित 23 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हुसैन प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे।

मामले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) कर रही है।

भाषा अर्पणा उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments