scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशतृणमूल कांग्रेस नेता मदन मित्रा सड़क हादसे में घायल हुए

तृणमूल कांग्रेस नेता मदन मित्रा सड़क हादसे में घायल हुए

Text Size:

कोलकाता, 28 जनवरी (भाषा) तृणमूल कांग्रेस के विधायक मदन मित्रा शुक्रवार को बैरकपुर ट्रंक रोड के पास अपनी मोटरसाइकिल के एक ट्रक से टकरा जाने के कारण घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मित्रा को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज किया गया। उन्होंने बताया कि मित्रा को मामूली चोटें आई थीं और इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

संपर्क किए जाने पर मित्रा ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मैं अब बेहतर हूं, हालांकि मैं बाल-बाल बचा। मैं बेलघोरिया इलाके में एक पुष्प प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए जा रहा था, लेकिन ट्रैफिक के कारण मैंने कार्यक्रम स्थल तक जल्दी पहुंचने के लिए मोटरसाइकिल से जाने के बारे में सोचा।’’

बाद में कमारहाटी के विधायक समारोह में शामिल हुए।

भाषा सुरभि रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments