scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशपश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के नेता पर हमला

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के नेता पर हमला

Text Size:

कोलकाता, 19 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में बुधवार को अज्ञात व्यक्तियों ने तृणमूल कांग्रेस के एक नेता पर हमला कर दिया। राज्य की सत्ताधारी पार्टी ने इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर उंगली उठाई है।

बैरकपुर पुलिस आयुक्तालय के एक अधिकारी ने बताया कि जिले के भाटपारा इलाके में बाइक सवार तीन बदमाशों ने तृणमूल कांग्रेस के नेता आसिम रॉय पर गोलियां चला दीं।

अधिकारी ने कहा कि हालांकि गोलियां रॉय को नहीं लगी जिसके बाद बंदूकधारियों ने उन्हें एक रिवॉल्वर की बट से मारा। उन्होंने बताया कि हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।

स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रॉय ने संवाददाताओं से कहा कि वह पार्टी कार्यालय जा रहे थे तभी बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘बैरकपुर में भाजपा के एक प्रभावशाली नेता ने मुझे मारने की साजिश रची है। लेकिन वह तृणमूल कांग्रेस और उसके कार्यकर्ताओं को कमजोर नहीं कर सकते।’’

हालांकि, भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने दावा किया कि यह घटना तृणमूल कांग्रेस की अंदरूनी कलह का नतीजा है।

इस बीच तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने आरोप लगाया कि भाजपा उनकी पार्टी की लोकप्रियता से ‘डर’ गयी है और इसीलिए इस तरह के हमले कर रही है।

घोष ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि पुलिस अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे।’’

भाषा देवेंद्र नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments