scorecardresearch
Friday, 18 July, 2025
होमदेशपश्चिम बंगाल में गत एक साल में हुए सभी उपचुनावों में तृणमूल कांग्रेस जीती है : डेरेक ओ ब्रायन

पश्चिम बंगाल में गत एक साल में हुए सभी उपचुनावों में तृणमूल कांग्रेस जीती है : डेरेक ओ ब्रायन

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 जून (भाषा) तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में पार्टी को मिली जीत के बाद कहा कि ममता बनर्जी नीत दल ने 2024 के बाद से अबतक हुए सभी 11 उपचुनावों में जीत दर्ज की है।

ओ ब्रायन सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में पिछले एक वर्ष में पार्टी द्वारा जीते गए उपचुनावों की सूची साझा की।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले साल हुए लोकसभा चुनावों के बाद से बंगाल में 11 उपचुनाव हुए हैं। तृणमूल ने सभी में जीत हासिल की है, जबकि अन्य दलों को एक भी सीट नहीं मिली है।’’

राज्यसभा में तृणमूल के नेता ने साथ ही एक ‘इन्फोग्राफिक’ साझा किया है जिसमें रेखांकित किया गया है कि 2024 के लोकसभा चुनावों में मिले मत प्रतिशत से अधिक मत से पार्टी ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में जीत हासिल की है।

पिछले साल जुलाई में हुए उपचुनाव में तृणमूल ने रायगंज विधानसभा सीट 50,077 मतों के अंतर से जीती थी, जबकि लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को इस सीट पर बढ़त मिली थी और वह 46,739 मतों से आगे थी।

इसी प्रकार, पिछले वर्ष रानाघाट दक्षिण, बगदाह और मदारीहाट विधानसभा उपचुनावों में तृणमूल को इन क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत के अंतर से अधिक मत मिले थे।

राज्य की राजधानी कोलकाता की मानिकतला सीट पर पिछले साल जुलाई में उपचुनाव हुआ था और तृणमूल ने लोकसभा चुनाव में मिले मतों के मुकाबले अधिक अंतर से यह सीट अपने नाम की थी। साझा की गई तालिका के मुताबिक सीताई, नैहाटी, हरोआ, मेदिनीपुर और तलडांगरा जैसी सीट पर भी सत्तारूढ़ पार्टी की जीत का अंतर बढ़ा है।

कालीगंज विधानसभा सीट पर हुए उप चुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार अलीफा अहमद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार आशीष घोष को 50,049 मतों के अंतर से हराया है।

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के मुताबिक, अंतिम 23वें चक्र की मतगणना के बाद अलीफा को 1,02,759 वोट मिले, जबकि घोष को 52,710 वोट मिले।

वाम दलों द्वारा समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार काबिल उद्दीन शेख 28,348 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

भाषा धीरज प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments