scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशतृणमूल कांग्रेस महासचिव अभिषेक बनर्जी मेघालय के दो दिन के दौरे पर

तृणमूल कांग्रेस महासचिव अभिषेक बनर्जी मेघालय के दो दिन के दौरे पर

Text Size:

कोलकाता, 17 नवंबर (भाषा) मेघालय में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी बृहस्पतिवार से पूर्वोत्तर राज्य के दो दिन के दौरे पर रहेंगे।

तृणमूल कांग्रेस के एक पदाधिकारी के अनुसार अभिषेक बनर्जी 17 नवंबर को गारो हिल्स में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘वह 18 नवंबर को तुरा में सैक्रेड हार्ट श्राइन में गिरजाघर पदाधिकारियों से बातचीत करेंगे और तुरा में ही एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वह वहां मीडियाकर्मियों से बातचीत भी करेंगे। उनका राज्य के नेताओं के साथ बैठक का भी कार्यक्रम है।’’

तृणमूल कांग्रेस पिछले साल नवंबर में मेघालय विधानसभा में मुख्य विपक्षी पार्टी बन गयी थी, तब राज्य में कांग्रेस के 17 विधायक ममता बनर्जी नीत पार्टी में शामिल हो गये थे।

भाषा वैभव नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments