scorecardresearch
Wednesday, 8 October, 2025
होमदेशअगरतला में पार्टी कार्यालय पर हमले के बाद तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल त्रिपुरा रवाना

अगरतला में पार्टी कार्यालय पर हमले के बाद तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल त्रिपुरा रवाना

Text Size:

कोलकाता, आठ अक्टूबर (भाषा) तृणमूल कांग्रेस का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बुधवार को पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए रवाना हुआ, जहां एक दिन पहले भाजपा की युवा शाखा के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर पार्टी के एक कार्यालय में तोड़फोड़ की थी।

प्रतिनिधिमंडल में तृणमूल कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के महासचिव कुणाल घोष और सांसद सयानी घोष भी शामिल थे।

तृणमूल कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि अगरतला स्थित उसकी त्रिपुरा इकाई के मुख्यालय में भाजपा की युवा शाखा के सदस्यों ने तोड़फोड़ की।

यह घटना उत्तरी पश्चिम बंगाल के एक बाढ़ प्रभावित इलाके में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद खगेन मुर्मू और विधायक शंकर घोष पर हुए हमले के एक दिन बाद हुई।

त्रिपुरा रवाना होने से पहले कुणाल घोष ने कहा, ‘‘हम वहां किसी भी परिणाम का सामना करने के लिए तैयार हैं। लेकिन हमें वहां जाना ही होगा क्योंकि लोकतंत्र में पुलिस की मौजूदगी में विरोधी पार्टी पर इस तरह के हमलों का विरोध और प्रतिरोध शांतिपूर्वक होना चाहिए।’’

सयानी घोष ने दावा किया कि सोमवार को उत्तर बंगाल में भाजपा नेताओं पर हमला ‘‘टीएमसी कार्यकर्ताओं ने नहीं किया था, बल्कि हमला उन पीड़ित आम लोगों ने किया था जो भाजपा नेताओं के इस सार्वजनिक बयान से नाराज थे कि 100 दिन की कार्य योजना के तहत ग्रामीण गरीबों के लिए केंद्रीय धन रोक दिया जाएगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम जनप्रतिनिधियों पर किसी भी हमले की निंदा करते हैं। हमारी नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद मुर्मू जी से अस्पताल में मुलाकात की जहां उनका इलाज हो रहा है।’’

टीएमसी सांसद ने विमान में चढ़ने से पहले कोलकाता हवाई अड्डे पर पत्रकारों से कहा, ‘‘जिस तरह से त्रिपुरा में भाजपा के गुंडों ने तृणमूल कांग्रेस पार्टी ऑफिस पर बिना उकसावे के हमला किया और त्रिपुरा पुलिस की मौजूदगी में हमारे कार्यकर्ताओं को धमकाया, वह लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा खतरा है।’’

उन्होंने यह भी दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को इससे पूर्व त्रिपुरा दौरे के दौरान एक भयावह अनुभव हुआ था। उस वक्त बिप्लब देब त्रिपुरा के मुख्यमंत्री थे।

उन्होंने कहा, ‘‘उस समय तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के काफिले पर भी हमला हुआ था। हमें नहीं पता कि आगे क्या होगा। लेकिन हम डरे हुए नहीं हैं।’’

तृणमूल कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य सुष्मिता देव और युवा नेता सुदीप राहा भी बुधवार सुबह त्रिपुरा के लिए रवाना हुए प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे।

भाषा

सुरभि मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments