scorecardresearch
Friday, 4 October, 2024
होमदेशछत्तीगसढ़ में नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के नौ गांवों में कल पहली बार तिरंगा फहराया जाएगा

छत्तीगसढ़ में नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के नौ गांवों में कल पहली बार तिरंगा फहराया जाएगा

Text Size:

रायपुर, 25 जनवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के नौ सुदूरवर्ती गांवों में शुक्रवार को 76 सालों में पहली बार तिरंगा फहराया जाएगा। यह इन क्षेत्रों में नक्सलियों के घटते प्रभाव एवं सुरक्षा परिदृश्य में सुधार का संकेत है।

पुलिस के मुताबिक इन गांवों में 1947 के बाद से कभी भी ध्वजारोहण नहीं हुआ । लेकिन कल जब इन गांवों के ग्रामीण देश के बाकी लोगों के साथ गणतंत्र दिवस मनायेंगे तो स्थिति बदल जाएगी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इन गांवों के समीप सुरक्षाबलों के लिए नये शिविरों की स्थापना से उनके विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ और वे फिर राज्य के बाकी हिस्सों से जुड़ पाये हैं।

पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर क्षेत्र) सुंदरराज पी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘बीजापुर जिले के पालनर, डुमरीपालनर, चिंतावागु और कवाडगांव में, सुकमा जिले के मुलेर, परिया, सालटोंग, मुकराजकोंडा और डुलेड गांवों में शुक्रवार को तिरंगा फहराया जाएगा। इन गांव में आजादी के बाद से ऐसा कार्यक्रम कभी नहीं हुआ।’’

भाषा राजकुमार प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments