scorecardresearch
Friday, 3 October, 2025
होमदेशलातूर भूकंप की 32वीं बरसी पर पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई

लातूर भूकंप की 32वीं बरसी पर पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई

Text Size:

लातूर, 30 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के लातूर क्षेत्र में आए विनाशकारी भूकंप की 32वीं बरसी पर विभिन्न क्षेत्रों के लोगों और सरकारी अधिकारियों ने मंगलवार को पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी।

ये दुखद घटना 30 सितंबर, 1993 की हैं, जब लातूर-उस्मानाबाद (अब धाराशिव) क्षेत्र में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 8,000 से ज्यादा लोग मारे गए थे और 16,000 से ज्यादा घायल हुए थे। भूकंप का केंद्र लातूर जिले के किलारी गांव के पास था।

भूकंप ने लगभग 52 गांवों को तबाह कर दिया, जिसके लिए व्यापक पुनर्वास प्रयासों की आवश्यकता थी।

लातूर जिले के अधिकारियों, पुलिस और विधायक अभिमन्यु पवार ने भी श्रद्धांजलि दी।

पुलिस ने पारंपरिक बंदूक सलामी भी दी।

भाषा

राखी नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments