मेरठ (उप्र), 24 अगस्त (भाषा) पूर्व राज्यपाल और किसान नेता सत्यपाल मलिक को रविवार को मेरठ में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, किसान संगठनों के प्रतिनिधियों और भारी संख्या में लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह आर्य पद्धति से हवन और भजन के साथ हुई। दोपहर एक बजे से श्रद्धांजलि सभा शुरू हुई। इसका संचालन राष्ट्रीय जाट महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित जाखड़ ने किया।
जाखड़ ने कहा कि किसानों के हितों के लिए निर्भीक लड़ाई ही मलिक को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
राष्ट्रीय लोक दल के नेता एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी, भारतीय किसान यूनियन के नरेश टिकैत, सांसद चंद्रशेखर आजाद सहित विभिन्न दलों के नेताओं ने शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं।
सभा में पूर्व सांसद के.सी. त्यागी, पूर्व मंत्री ओमवीर तोमर, राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के सरदार वी.एम. सिंह, भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी, सांसद हरेंद्र मलिक, जाट महासभा हरियाणा के अध्यक्ष नाहर सिंह संधू और कई अन्य नेता शामिल हुए। हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपराज्यपाल सत्यपाल मलिक का पांच अगस्त को बीमारी के चलते निधन हो गया था। वह 79 वर्ष के थे।
भाषा सं. सलीम शफीक
शफीक
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.