scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमदेश‘जनजातीय गौरव दिवस’ स्कूलों, उच्च शिक्षण संस्थानों में धूमधाम से मनाया जाएगा : अधिकारी

‘जनजातीय गौरव दिवस’ स्कूलों, उच्च शिक्षण संस्थानों में धूमधाम से मनाया जाएगा : अधिकारी

Text Size:

नयी दिल्ली, छह नवंबर (भाषा) शिक्षा मंत्रालय देश भर के स्कूलों के साथ-साथ उच्च शिक्षण संस्थानों में ‘जनजातीय गौरव दिवस’ धूमधाम से मनाएगा। शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि इन समारोहों के दौरान बिरसा मुंडा और उनके जैसे अन्य वीर आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान पर प्रकाश डाला जाएगा।

केंद्र ने पिछले साल 15 नवंबर को आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में ‘जनजातीय गौरव दिवस’ मनाने की घोषणा की थी। पंद्रह नवंबर बिरसा मुंडा की जयंती है, जिन्हें देश भर के आदिवासी समुदाय के लोग भगवान का रूप मानते हैं।

मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान का उल्लेख करने के लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, केंद्रीय और निजी विश्वविद्यालयों, अन्य उच्च शैक्षणिक संस्थानों, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) और केंद्रीय विद्यालय के सहयोग से शिक्षा मंत्रालय ‘जनजातीय गौरव दिवस’ मनाएगा।

भाषा शफीक सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments