रांची, 27 अगस्त (भाषा) नगड़ी बचाओ संघर्ष समिति (एनबीएसएस) के बैनर तले आदिवासी संगठनों ने बुधवार को झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी और कांके विधायक सुरेश बैठा का पुतला जलाया। यह प्रदर्शन रांची के नगड़ी क्षेत्र में एक स्वास्थ्य परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण का विरोध कर रहे ग्रामीणों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के विरोध में किया गया।
प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि पुलिस ने 24 अगस्त को रांची के नगड़ी में रिम्स-2 स्वास्थ्य परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण के खिलाफ आदिवासियों, किसानों और जमींदारों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर हिंसा करने और सरकारी कामकाज में बाधा डालने के लिए 85 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।
प्रदर्शनकारी कांके के सरना रिंग रोड चौक पर एकत्र हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया।
एनबीएसएस की सीता कच्छप ने कहा, “निर्दोष लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। हम सरकार से इसे तुरंत वापस लेने की मांग करते हैं।”
उन्होंने कहा कि वे अस्पताल परियोजना के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन इसे बंजर या अनुपयोगी जमीन पर बनाया जा सकता है।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने भी मंगलवार को ग्रामीणों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए सरकार की आलोचना की।
भाषा प्रशांत माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.