scorecardresearch
Wednesday, 27 November, 2024
होमदेशहिमाचल के कांगड़ा में 3,000 मीटर से अधिक ऊंचाई पर ट्रेकिंग पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध

हिमाचल के कांगड़ा में 3,000 मीटर से अधिक ऊंचाई पर ट्रेकिंग पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध

Text Size:

धर्मशाला (हिप्र), 27 नवंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा जिले के धौलाधार रेंज में 3,000 मीटर से अधिक ऊंचाई पर ट्रेकिंग गतिविधियों पर अगले आदेश तक प्रतिबंध लगा दिया गया है।

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बुधवार को बताया कि यह आदेश क्षेत्र की कठोर स्थलाकृति तथा शीतकालीन हिमपात से जुड़े खतरों को देखते हुए लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जारी किया गया है।

निर्देश के अनुसार, करेरी, त्रिउंड और आदि हिमानी चामुंडा जैसे कम ऊंचाई वाले मार्गों पर ट्रेकिंग के लिए पुलिस अधीक्षक (कांगड़ा) से पूर्व अनुमति लेनी आवश्यक है।

आदेश में पैराग्लाइडिंग पायलटों को धौलाधार पर्वतमाला के निकट उड़ान भरने से भी प्रतिबंधित किया गया है।

उपायुक्त ने जिला पर्यटन अधिकारी को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि कांगड़ा के पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोग आगंतुकों को प्रतिबंधों और उल्लंघन के लिए संभावित दंड के बारे में सूचित करें।

निर्देश में यह भी चेतावनी दी गई है कि उल्लंघन करने पर कानून के मुताबिक कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

भाषा

शुभम नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments