scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशकोरोनावायरस के प्रकोप से बचने के लिए बदलती परिस्थिति के साथ रणनीति बदल रही है सरकार

कोरोनावायरस के प्रकोप से बचने के लिए बदलती परिस्थिति के साथ रणनीति बदल रही है सरकार

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 137 हुई, रोगियों के संपर्क में आए 5400 से अधिक लोगों की निगरानी की जा रही है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत सरकार ने अफगानिस्तान, फिलीपींस और मलेशिया के यात्रियों की भारत यात्रा पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है. बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज ये जानकारी दी है. सोमवार को भी भारत सरकार ने 18 तारीख से यूरोपीय संघ के देशों, यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ, तुर्की, ब्रिटेन के यात्रियों की भारत यात्रा पर रोक लगाए जाने की घोषणा की थी. यही नहीं यूएई, कतर, ओमान और कुवैत से आने वाले सभी यात्रियों को 14 दिनों के लिए कंपलसरी क्वारेंटाइन किया जाएगा.

बता दें कि मंगलवार को भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 137 हुई, रोगियों के संपर्क में आए 5,400 से अधिक लोगों की निगरानी की जा रही है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि संक्रमित लोगों में 137 में 117 भारतीय हैं और बाक़ी के विदेशी हैं. इसमें सबसे अधिक इटली के निवासी हैं. उन्होंने कहा कि हम सभी को एक जैसी सुविधा दे रहे हैं.


यह भी पढ़ें: कोरोनावायरस से निपटने के लिए सरकार ने कसी कमर, अब निजी लैब में मुफ्त में होगी कोविड-19 की जांच


स्वास्थ्य सचिव ने यह भी कहा, ‘इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने दृढ़ता से अपील की है कि निजी प्रयोगशालाओं को मुफ्त में कोविड-19 डायग्नोसिस की पेशकश करनी चाहिए.’

एम्स में बनाया गया कॉल सेंटर

लव अग्रवाल से जब मीडिया ने पूछा कि अभी देश में संक्रमित लोग कितने हैं तो उन्होंने कहा, ‘इंफ़ेक्टेड लोगों के सही नम्बर का मामले उतना ज़रूर नहीं है, ज़रूरी है कि मामले को कैसे हैंडल किया जा रहा है.’

उन्होंने आगे कहा कि एम्स ने एक कॉल सेंटर बनाया है. राज्य में नोडल ऑफ़िसरों को तैनात किया गया है. जो कोरोना के मामलों को देख रहे हैं.

मीडिया से बातचीत के दौरान भारत सरकार में सह सचिव दामुल रवि ने कहा, ‘जिन देशों में ट्रैवल पर प्रतिबंध हैं वहां से भारतीयों को लाने को लेकर हम बातचीत करेंगे. वहीं

विदेशी भारत में हैं हम उनके वीज़ा पर काम कर रहे हैं. भारत में मौजूद विदेशियों का ख़्याल रखा जा रहा है.

हर दिन के हिसाब से हो रही है तैयारी

भारत सरकार ने कोविड-19 से निपटने के लिए एक टीम तैयार की है जो देश-विदेश से लेकर हर मामले पर नजर रख रही है. इसी में कोऑर्डिनेटर कोविड-19 के एडिशनल सेक्रेटरी दामुल रवि ने बताया, ‘मिडिल ईस्ट के लोगों के कोई तय प्लान नहीं है. हर दिन नई चीजें सामने आ रही हैं.

भारत सरकार ने देशवासियों और देश के बाहर रह रहे लोगों से अनुरोध किया है कि जो लोग जहां हैं वहां बने रहें. जो वापस आना चाहते हैं वो एंबेसडर से संपर्क करें. हमें अभी नहीं पता कि भविष्य में क्या होने वाला हैं इसलिए हम रोज़ के हिसाब से तैयारी कर रहे हैं.

लव अग्रवाल ने कहा, ‘हमारी ट्रैवल एडवाइज़री काफ़ी साफ़ है. पैनिक में रहने की कोई ज़रूरत नहीं है.’

पिछले दिनों पीएम नरेंद्र मोदी की सार्क देशों के समकक्षों की बातचीत के बाद भारत इन देशों की मदद के लिए एक विशेष टीम बनाई है.  जिसे जल्दी ही कार्यान्वयन में लाया जाएगा.  मोदी ने इन देशों की मदद की बात कही है.कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच स्वास्थ्य कर्मियो की तारीफ करते हुए लव अग्रवाल ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है. हमने देश में सभी राज्यों को निर्देश जारी किए हैं जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों के लिए ट्रेनिंग से लेकर संक्रमण नियंत्रण और बचाव जैसी बाते शामिल हैं.

share & View comments