पालघर, दस मई (भाषा) पालघर जिले की एक ट्रैवल कंपनी की मालिक से दिल्ली के एक ट्रैवल एजेंट ने कथित तौर पर 12 लाख रुपये की ठगी की जिसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
वसई में एक ट्रैवल कंपनी संचालित करने वाली शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि प्रफुल्ल गौर ने सितंबर 2024 से अप्रैल 2025 के दौरान व्यापार प्रस्ताव के बहाने उसके साथ धोखाधड़ी की।
पुलिस ने कहा, ‘गौर ने पीड़िता की कंपनी की ओर से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय टूर बुकिंग संभालने का प्रस्ताव दिया था। पीड़िता का दावा है कि इस व्यवस्था को सुविधाजनक बनाने के लिए उसने अग्रिम राशि हस्तांतरित की थी। इस कथित अपराध की कुल राशि 12,34,824 रुपये है।’
आरोपी ने कई पर्यटकों से बुकिंग भी ली, जिनमें से ज्यादातर दुबई की यात्रा के लिए बुकिंग कर रहे थे। हालांकि, शिकायतकर्ता को इन बुकिंग के लिए कभी कोई पैसा नहीं मिला।
मानिकपुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करके जांच जारी है।
भाषा
शुभम माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.