scorecardresearch
गुरूवार, 8 मई, 2025
होमदेशकर्नाटक में प्रमुख प्रतिष्ठान की सुरक्षा के लिए प्रशिक्षित विशेष बल तैनात: गृह मंत्री

कर्नाटक में प्रमुख प्रतिष्ठान की सुरक्षा के लिए प्रशिक्षित विशेष बल तैनात: गृह मंत्री

Text Size:

बेंगलुरु, आठ मई (भाषा) कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर राज्य में प्रमुख प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए अच्छी तरह प्रशिक्षित विशेष बलों को तैनात किया गया है।

परमेश्वर ने कहा कि सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को सतर्क कर दिया गया है और उन्हें आवश्यक एहतियाती कदम उठाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।

यहां पत्रकारों से बात करते हुए परमेश्वर ने कहा, ‘‘हमारे पास कर्नाटक राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल जैसे कुछ विशेष बल हैं, जिन्हें हम रायचूर (थर्मल पावर स्टेशन), कैगा (परमाणु ऊर्जा संयंत्र) और कृष्णा राजा सागर बांध जैसे प्रमुख प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए तैनात करते हैं। वे सभी अच्छी तरह प्रशिक्षित हैं और उन्हें कमांडो प्रशिक्षण मिला है।’’

इस सवाल के जवाब में कि क्या राज्य के पास ऐसे बलों के पर्याप्तकर्मी हैं, परमेश्वर ने कहा, ‘‘उपलब्ध बल की तैनाती की गई है और अतिरिक्त बल की मांग की गई है। अगर हम नियुक्तियां शुरू करते हैं, तो प्रशिक्षण एवं अन्य चीजों के लिए एक साल लगेगा, यह प्रक्रिया निरंतर चलती रहेगी।’’

परमेश्वर ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से जारी परामर्श में हमें उनके द्वारा बताए गए तीन स्थानों पर ‘मॉक ड्रिल’ करने को कहा गया था और उन्होंने इसके लिए एक प्रारूप भी दिया था। बेंगलुरू में बुधवार को इसी के अनुरूप ‘मॉक ड्रिल’ किया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘आज, कल और परसों विभिन्न स्थानों पर इसका आयोजन किया जाएगा। केंद्र ने बेंगलुरू के अलावा करवार और रायचूर को भी ‘मॉक ड्रिल’ के लिए चुना है। हमने खुफिया सूचनाओं और अन्य कारणों के आधार पर मैसूरु को सूची में शामिल किया है।’’

भाषा यासिर रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments