scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशट्रेन हादसा: बिहार में सीमांचल एक्सप्रेस बेपटरी हुई, 6 मरे, 20 से अधिक घायल

ट्रेन हादसा: बिहार में सीमांचल एक्सप्रेस बेपटरी हुई, 6 मरे, 20 से अधिक घायल

हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड के महनार और सहदोई बुजुर्ग स्टेशन के बीच हुआ हादसा हुआ है.

Text Size:

हाजीपुर : बिहार के वैशाली जिले में रविवार सुबह 12487 जोगबनी-आनंदबिहार सीमांचल एक्सप्रेस के नौ डिब्बे पटरी से उतर गयी. यह हादसा हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड के सहदोई बुजुर्ग स्टेशन के पास हुआ. इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य सूचना जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार के मुताबिक, ‘जोगबनी से नई दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल जा रही सीमांचल एक्सप्रेस रविवार तड़के तीन बजकर 52 मिनट पर मेहनार रोड से गुजरी और लगभग चार बजे सहदोई बुजुर्ग के पास इसकी नौ बोगियां पटरी से उतर गईं.’

रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक, इस दुर्घटना में वातानुकूलित तीन डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं. छह यात्रियों की मौत हो गई है जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हैं. दुर्घटना की सूचना के बाद रेलवे के अधिकारी और स्थानीय प्रशासन घटनास्थल पर पहुंच गया है. दुर्घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है.

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस हादसे के बाद ट्वीट कर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. ये नंबर हैं- सोनपुर- 06158221645, हाजीपुर- 06224272230, बरौनी- 06279232222.

रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख, गंभीर रूप से घायलों को 1-1 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है. जिन्हें मामूली चोटें आई हैं उन्हें 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे. इसके साथ ही घायलों को इलाज का खर्च रेलवे उठाएगा.

हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती हैं, क्योंकि हादसा इतना भयानक था कि ट्रेन के कई डिब्बे एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए हैं. इस हादसे की जानकारी मिलते ही सोनपुर और बरौनी से डॉक्टरों की टीम को घटनास्थल पर रवाना कर दिया गया है. सोनपुर रेलमंडल से अधिकारियों की टीम भी मौके पर रवाना हो गई है. अंधेरे के कारण राहत और बचाव के काम में बाधा आ रही है.

इस हादसे के बाद इस रूट पर सभी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया. वहीं मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों पटना-मोकामा-बरौनी जंक्शन के रास्ते डायवर्ट किया गया है.

(आईएएनएस इनपुट्स के साथ)

share & View comments