नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (भाषा) दिल्ली यातायात पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक यातायात परामर्श जारी कर डीडीए ग्राउंड में 26 अप्रैल से 30 अप्रैल तक होने वाले श्री हनुमंत कथा आयोजन के मद्देनजर पश्चिम विहार में विशेष यातायात व्यवस्था और मार्ग परिवर्तन की घोषणा की।
उन्होंने बताया कि धार्मिक प्रवचन का संचालन बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री करेंगे, जिन्हें बाबा बागेश्वर के नाम से जाना जाता है। कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है जिसके चलते अधिकारियों ने वाहनों की सुचारू आवाजाही के लिए मार्ग परिवर्तन और पार्किंग योजना लागू की है।
दिल्ली यातायात पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘इस दौरान कार्यक्रम स्थल के आसपास यातायात जाम की आशंका है। वाहन चालकों को सलाह दी जाती है कि वे प्रतिबंधित मार्गों से बचें और यात्रा की योजना उसी के अनुसार बनाएं, खासकर यदि वे अस्पताल, रेलवे स्टेशन या आईएसबीटी की ओर जा रहे हों।’
ज्वालाहेड़ी मार्केट, जनकपुरी डिस्ट्रिक्ट सेंटर, टिकरी बॉर्डर और मधुबन चौक से नांगलोई और अन्य आस-पास के इलाकों की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए यातायात नियंत्रित किया जाएगा।
डॉ. मेजर अश्विनी मार्ग और चौधरी बलबीर सिंह मार्ग से रोहतक रोड और पीरागढ़ी चौक की ओर जाने वाली सड़कों पर ज्वालाहेड़ी मार्केट से आने वाले यात्रियों के लिए मार्ग परिवर्तित रहेगा।
इसी तरह के प्रतिबंध जनकपुरी डिस्ट्रिक्ट सेंटर से निलोठी रोड, आउटर रिंग रोड और भैरा एन्क्लेव अंडरपास के रास्ते पर भी लागू होंगे।
डीडीए ग्राउंड के पास कुछ सड़कें 26 से 30 अप्रैल तक वाहनों के आवागमन के लिए बंद रहेंगी। इनमें साईं बाबा मंदिर रोड (भैरा एन्क्लेव से काशी राम कट तक), पी.एस. पश्चिम विहार वेस्ट रोड (नेशनल मार्केट रेड लाइट से सेंट मार्क्स स्कूल तक) और पेट्रोल पंप से रेडिसन ब्लू तक सर्विस और साइड रोड (आउटर रिंग रोड पर पीरागढ़ी की ओर) शामिल हैं।
इन मार्गों को कई बिंदुओं से चिह्नित किया गया है, जिसमें ज्वालाहेड़ी मार्केट, जनकपुरी डिस्ट्रिक्ट सेंटर, टिकरी बॉर्डर और मधुबन चौक शामिल हैं ताकि मुख्य सड़कों पर यातायात का भार कम किया जा सके।
भाषा
शुभम नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.