बनिहाल/जम्मू, 27 फरवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर में 270 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को 30 घंटे से अधिक समय बाद यातायात बहाल हो गया। काजीगुंड-बनिहाल सेक्टर में बर्फबारी और रामबन में भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर आवाजाही शनिवार को बाधित हो गई थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, यातायात (राष्ट्रीय राजमार्ग) शब्बीर अहमद मलिक ने बताया कि शनिवार सुबह लगभग 4.30 बजे राजमार्ग को वाहनों के लिए बंद कर दिया गया था और चंद्रकोट व रामसू के बीच एक दर्जन से अधिक स्थानों पर मलबा हटा दिया गया था, लेकिन रामबन के मगरकोट में सुबह करीब पांच बजे भूस्खलन की एक और घटना होने से यातायात बहाल करने में देरी हुई।
मलिक ने कहा कि सड़क एजेंसियों ने रविवार सुबह अपने कर्मचारियों और मशीनरी को एक बार फिर राजमार्ग पर उतारा और कई घंटों की मशक्कत के बाद अंतत: वहां यातायात एक बार फिर शुरू हो गया। जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली एकमात्र सड़क है।
भाषा पारुल नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.