scorecardresearch
Sunday, 24 August, 2025
होमदेशगोरखपुर में स्टंट कर रहे जोड़े का यातायात पुलिस ने चालान काटा

गोरखपुर में स्टंट कर रहे जोड़े का यातायात पुलिस ने चालान काटा

Text Size:

गोरखपुर (उप्र), 23 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मोटरसाइकिल पर स्टंट कर रहे एक युवा जोड़े का यातायात नियमों के उल्लंघन के लिए चालान काटा गया। पुलिस ने शनिवार को बताया कि जोड़े की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

पुलिस ने बताया कि हेलमेट पहने हुए व्यक्ति बाइक चला रहा था, जबकि महिला पेट्रोल टैंक पर बैठी थी। वे गोरखपुर के रामगढ़ताल रोड से गुजर रहे थे।

दिन में हुए इस कृत्य की वहां मौजूद कई लोगों ने वीडियो बना ली और क्लिप को सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक (यातयात) संजय कुमार ने एक बयान में कहा कि वीडियो पर संज्ञान लेते हुए यातायात पुलिस ने मोटरसाइकिल का पता लगाया और यातायात तथा सार्वजनिक सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए वाहन सवार पर 2,500 रुपये का चालान जारी किया।

भाषा सं जफर देवेंद्र शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments