उद्गमंडलम (तमिलनाडु), 10 दिसंबर (भाषा) तमिलनाडु में बारिश के बीच रविवार को भूस्खलन के कारण यहां व्यस्त ऊटी-कुन्नूर-मेट्टूपालयम सड़क पर यातायात बुरी तरह बाधित हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने कहा कि इस दौरान जान-माल का किसी प्रकार का नुकसान होने की कोई सूचना नहीं मिली है।
अधिकारियों ने बताया कि तीन घंटे से अधिक समय तक यातायात बाधित रहने से ऊटी से मेट्टुपालयम और अन्य जगहों पर जाने वाले लोगों को असुविधा हुई। उन्होंने बताया कि सड़क पर चट्टानें गिरने से वाहनों की आवाजाही अवरुद्ध हो गई।
अधिकारी ने बताया कि राजमार्ग पर फंसे लोगों में केंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन भी शामिल थे।
भाषा जोहेब सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.