scorecardresearch
Tuesday, 31 December, 2024
होमदेशनए साल की छुट्टियों के कारण मुंबई-गोवा राजमार्ग पर यातायात बाधित

नए साल की छुट्टियों के कारण मुंबई-गोवा राजमार्ग पर यातायात बाधित

Text Size:

मुंबई, 31 दिसंबर (भाषा) नए साल के जश्न से पहले वाहनों की अत्यधिक भीड़ और कई मार्गों पर जारी निर्माण कार्य के कारण मुंबई-गोवा राजमार्ग पर यातायात जाम होने की समस्या उत्पन्न हो गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोगों के गोवा और महाराष्ट्र में रायगढ़ जिले के अलीबाग जाने के कारण मुंबई के पास लोनेरे, माणगांव और इंदापुर पोइनाद की सड़कों पर सोमवार को यातायात जाम रहा।

वहीं, कई मार्गों पर निर्माण कार्य जारी रहने के कारण भी यातायात में बाधा आ रही है।

अधिकारी ने बताया कि राजमार्ग और स्थानीय पुलिस वाहनों का सुचारू आवागमन सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त प्रयास कर रही है।

भाषा सुरभि सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments