बनिहाल/जम्मू, 10 मार्च (भाषा) जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में बृहस्पतिवार को हुए भूस्खलन के चलते 272 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भूस्खलन के चलते राजमार्ग पर सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं।
अधिकारियों के मुताबिक, कश्मीर को सभी मौसम में देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाले जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर समरोली के पास नचलाना में भूस्खलन हुआ।
उन्होंने बताया कि सड़क की सफाई करने वाली एजेंसियों की मशीनें और कर्मचारी राजमार्ग से पत्थर और मलबा हटाने की कवायद में जुट गए हैं।
अधिकारियों के अनुसार, “राजमार्ग बंद होने के मद्देनजर उस पर न तो जम्मू, न ही श्रीनगर की तरफ से किसी भी नए वाहन को प्रवेश की अनुमति दी जा रही है।”
उन्होंने कहा कि पत्थर और मलबा हटाने का काम पूरा होने तक लोगों से राजमार्ग की तरफ यात्रा न करने की अपील की गई है।
भाषा पारुल मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.