scorecardresearch
Tuesday, 2 September, 2025
होमदेशदिल्ली में ली मेरिडियन होटल के पास पेड़ गिरने से यातायात बाधित

दिल्ली में ली मेरिडियन होटल के पास पेड़ गिरने से यातायात बाधित

Text Size:

नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) फिरोजशाह रोड-जनपथ गोलचक्कर पर ली मेरिडियन होटल के पास मंगलवार सुबह एक बड़े पेड़ के गिर जाने से दिल्ली में यातायात संबंधी भारी अव्यवस्था उत्पन्न हो गई।

राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश के बाद यह घटना सामने आई और बारिश के कारण यहां कई मुख्य मार्ग जलमग्न हो गए जबकि यातायात धीमा हो गया।

यात्रियों ने मध्य दिल्ली में विशेषकर विंडसर प्लेस और आसपास की सड़कों पर यातायात बाधित होने की सूचना दी।

नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारी टीम पेड़ को हटाने के लिए मौके पर पहुंचने वाली है और उसे गिरे हुए पेड़ को यथाशीघ्र हटाने का निर्देश दिया गया है, ताकि यातायात सामान्य हो सके।’’

दिल्ली में मंगलवार को बादल छाए रहे, जबकि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिन में और बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है, हालांकि फिलहाल कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

दक्षिण, दक्षिण-पूर्व, मध्य और उत्तरी दिल्ली के कुछ हिस्सों में सुबह बारिश हुई।

आईएमडी ने कहा कि कुछ घंटों के भीतर विभिन्न इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को भी रुक-रुक कर बारिश होती रही जबकि मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे की अवधि में दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने 37.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की, जबकि लोधी रोड पर 35.2 मिलीमीटर बारिश हुई।

आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, अन्य केंद्रों पर भी भारी बारिश दर्ज हुई, जिसमें आयानगर में 95 मिलीमीटर और पालम में 57.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

भाषा यासिर संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments