रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री निवास रायपुर में हरेली पर्व पारंपरिक अंदाज़ में मनाया गया. आयोजन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि हरेली छत्तीसगढ़ की परंपरा और खेती-किसानी से जुड़ा पर्व है, जो हमें प्रकृति से जोड़ता है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने किसानों को 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदने और 21 क्विंटल प्रति एकड़ की सीमा तय करने का फैसला किया है.
विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने हरेली को कृषि और पशुधन से जुड़े जीवन मूल्यों का उत्सव बताया. उन्होंने कहा कि इस दिन किसान अपने कृषि यंत्रों और खेत-खलिहानों की पूजा करते हैं.
आयोजन में उप मुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा, श्याम बिहारी जायसवाल, राम विचार नेताम, टंक राम वर्मा, लक्ष्मी राजवाड़े समेत जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक शामिल हुए.
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने चीन से सीखी हुई नाटो जैसी हवाई रणनीति अपनाई