scorecardresearch
Wednesday, 8 May, 2024
होमदेशसदर बाजार के व्यापारियों ने सम-विषम के आधार पर दुकान खोलने के नियम के खिलाफ प्रदर्शन किया

सदर बाजार के व्यापारियों ने सम-विषम के आधार पर दुकान खोलने के नियम के खिलाफ प्रदर्शन किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) दिल्ली स्थित सदर बाजार के व्यापारियों ने मंगलवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की दुकानों को खोलने के लिए सम-विषम व्यवस्था के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया, जो शहर में कोविड के मामलों में वृद्धि के कारण लागू की गई है।

व्यापारियों ने काली पट्टी बांधकर सम-विषम व्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन किया और इस व्यवस्था को खत्म करने की मांग उठायी।

‘फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन’ के उपाध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि सप्ताह के दिनों में बाजारों के लिए सम-विषम व्यवस्था के साथ सप्ताहांत कर्फ्यू ने उनके कार्य दिवसों की संख्या को प्रति सप्ताह दो तक सीमित कर दिया है।

पम्मा ने कहा कि महीने में 8-10 कार्यदिवस होने से उनके लिए दुकान का किराया, कर्मचारियों का वेतन और अन्य खर्च निकालना मुश्किल हो रहा है।

भाषा शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments