जींद( हरियाणा) , 26 फरवरी (भाषा) हरियाणा के जींद जिले में नगूरां गांव के निकट शनिवार को ट्रैक्टर ने मोटरसाइकल को टक्कर मार दी जिससे एक छात्र की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गये।
पुलिस के अनुसार डाहौला का वीरू (21) अलेवा के राजकीय महाविद्यालय से शनिवार दोपहर बाद अपने गांव के ही राहुल तथा प्रमोद के साथ मोटरसाइकल से घर वापस लौट रहा था और नगूरां गांव के निकट एक तेजरफ्तार टै्रक्टर ने उसकी मोटरसाइकल को टक्कर मार दी।
पुलिस के अनुसार इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें राहगीरों ने सामान्य अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने वीरू की गंभीर हालात देख पीजीआई रेफर कर दिया लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद ट्रैक्टर का ड्राइवर भाग गया। अलेवा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा सं राजकुमार
राजकुमार शाहिद
शाहिद
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.