scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशटाउन प्लानर को पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया

टाउन प्लानर को पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया

Text Size:

चंडीगढ़, 11 मार्च (भाषा) हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने शुक्रवार को एक जिला टाउन प्लानर को कथित रूप से पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा। वह अवैध कॉलोनी विकसित करने में मदद करने की एवज़ में यह कथित रिश्वत ले रहा था।

ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि अधिकारी के परिसरों की तलाशी लेने पर 78.64 लाख रुपये नकद एवं चल तथा अचल संपत्ति के दस्तावेज़ बरामद हुए हैं।

उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान विक्रम सिंह (37) के तौर पर हुई है और वह करनाल में तैनात था। सतर्कता ब्यूरो ने उसके चालक को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी अधिकारी अवैध कॉलोनी विकसित करने में मदद करता था और ऐसे इलाकों में सड़क और निर्माण को नहीं तोड़ने के लिए पैसों की उगाही करता था।

उसके खिलाफ भ्रष्टाचार रोधी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

भाषा

नोमान माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments