scorecardresearch
बुधवार, 7 मई, 2025
होमदेशकेरल में चलती कार पर जंगली हाथी के हमले में पर्यटक सुरक्षित बचे

केरल में चलती कार पर जंगली हाथी के हमले में पर्यटक सुरक्षित बचे

Text Size:

इडुक्की (केरल), 15 फरवरी (भाषा) केरल के पर्यटक स्थल एवं पर्वतीय क्षेत्र मुन्नार में शनिवार को एक जंगली हाथी ने पर्यटकों को ले जा रही एक चलती कार पर हमला कर दिया किंतु इसमें सवार लोगों का समूह चमत्कारिक रूप से बच गया।

वन विभाग के सूत्रों के अनुसार, यह घटना मुन्नार-देवीकुलम रोड पर सिग्नल प्वाइंट के पास हुई।

स्थानीय लोगों के अनुसार, हाथी ने अचानक चलती कार पर हमला कर उसे लात मारी और वाहन को पलट दिया। हालांकि, उस कार में सवार तीन पर्यटक व चालक चमत्कारिक रूप से सुरक्षित बच गए।

बाद में वन्यजीव विभाग की त्वरित प्रतिक्रिया दल (आरआरटी) ने जंगली हाथी को जंगल में वापस भगा दिया।

कार चालक ने मीडिया को बताया, ‘मैंने वाहन को विपरीत दिशा में मोड़ने की कोशिश की, लेकिन हाथी ने गाड़ी पर लात मार दी।’

टेलीविजन पर दिखाई गई तस्वीरों में क्षतिग्रस्त कार के पास खड़े पर्यटक स्पष्ट रूप से घबराए हुए दिखाई दे रहे।

हाथी के हमले में कार के एक तरफ के दरवाजे, खिड़कियां और शीशे क्षतिग्रस्त हो गए।

वन अधिकारी के अनुसार, कथित तौर पर पर्यटक के मुन्नार से थेक्कडी जाने के क्रम में यह घटना हुई।

उन्होंने बताया, ‘ऐसा माना जा रहा है कि यात्री विदेशी पर्यटक थे, लेकिन हम अभी इसकी पुष्टि नहीं करते हैं। सौभाग्य से, उन्हें कोई चोट नहीं आई, हालांकि वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। हाथी को त्वरित प्रतिक्रिया दल (आरआरटी) ​​कर्मियों द्वारा वापस जंगल में भगा दिया गया।’

भाषा

माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments