नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी के कश्मीरी गेट के निकट स्लीपर बस में मंगलवार सुबह आग लग गई, हालांकि इसमें सवार कम से कम 15 यात्री बाल-बाल बच गए। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अनुसार, आग के कारण पूरी तरह नष्ट हो चुकी निजी पर्यटक बस हरियाणा के करनाल जा रही थी। बस में लगभग कम से 15 यात्री सवार थे।
डीएफएस ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 6.50 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद तीन दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।
उन्होंने कहा, ‘किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है और सुबह 7.35 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। शीतलन प्रक्रिया जारी है।’
आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
भाषा तान्या सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
