नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बुधवार को भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ढांचे पर हमला करने के लिए चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना की।
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में भारतीय तिरंगे की एक छवि के साथ ‘जय हिंद!’ लिखा।
शेखावत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लिखा एक पोस्टर भी साझा किया।
गत 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में, भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा मुरीदके शामिल हैं।
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 26 नागरिकों के नरसंहार के दो सप्ताह बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत ये सैन्य हमले किए गए।
रक्षा मंत्रालय ने देर रात 1.44 बजे जारी एक बयान में कहा, ‘‘कुछ समय पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ढांचे पर हमला करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और उन्हें निर्देशित किया गया था।’’
गत 22 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में एक प्रमुख पर्यटक स्थल पर आतंकवादियों ने हमला किया, जिसमें 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए थे। मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे।
पहलगाम हमले के एक दिन बाद दिल्ली में शेखावत ने संवाददाताओं से कहा था, ‘‘इससे पहले सर्जिकल स्ट्राइक और हवाई हमलों के माध्यम से भारत ने दुनिया को यह संदेश दिया है कि भारत विरोधी गतिविधियां, चाहे वे भारतीय धरती से हों या देश के बाहर से…, भारत अब उन्हें बर्दाश्त नहीं करेगा।’’
उन्होंने यह भी कहा था कि उनका मंत्रालय हमले के मद्देनजर जम्मू कश्मीर में पर्यटन पर पड़ने वाले असर को कम से कम करने के लिए हरसंभव प्रयास करेगा।
भाषा वैभव मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.