नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन की अध्यक्षता में देश के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की जो एक घंटे तक चली। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि आसूचना ब्यूरो के निदेशक तपन डेका, रिसर्च एंड एनलिसि विंग (रॉ) के प्रमुख रवि सिन्हा और कुछ अन्य वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी इस बैठक में शामिल हुए।
यह बैठक पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक के एक दिन बाद हुई। पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे।
सूत्रों ने बताया कि शीर्ष अधिकारियों ने जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों में मौजूदा स्थिति और प्रमुख राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दों की समीक्षा की। हालांकि, बैठक में चर्चा किए गए विषयों के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई।
सूत्रों ने बताया कि सरकार ने सुरक्षा बलों को ‘‘उच्च सतर्कता’’ बनाए रखने का निर्देश दिया है।
भाषा धीरज प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.