scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशरात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) बृहस्पतिवार को रात नौ बजे तक ‘भाषा’ की अलग-अलग फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-

दि41आफस्पा लीड शाह

शाह ने नगालैंड, असम और मणिपुर में आफस्पा के तहत आने वाले क्षेत्र को घटाने का ऐलान किया

नयी दिल्ली, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को ऐलान किया कि दशकों बाद एक अप्रैल से नगालैंड, असम और मणिपुर में सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम (आफस्पा) के तहत आने वाले अशांत क्षेत्रों को घटाया जा रहा है।

दि51कांग्रेस महंगाई दूसरीलीड धरना

कांग्रेस ने ‘महंगाई मुक्त भारत’ अभियान के तहत देशव्यापी धरना दिया

नयी दिल्ली, कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी के ‘महंगाई मुक्त भारत’ अभियान के तहत बृहस्पतिवार को देश के विभिन्न हिस्सों में धरना दिया तथा पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस और सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी पर लगाम लगाने की मांग की।

दि67ब्रिटेन भारत लीड ट्रस

जयशंकर ने ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज ट्रस से बातचीत की

नयी दिल्ली,विदेश मंत्री एस जयशंकर और दौरे पर आईं ब्रिटेन की उनकी समकक्ष लिज ट्रस के बीच बृहस्पतिवार को यूक्रेन संकट पर प्रमुखता से बातचीत हुई।

दि65ईडी नागपुर वकील गिरफ्तार

फडणवीस के खिलाफ याचिकाएं दायर करने वाले वकील को ईडी ने गिरफ्तार किया

नयी दिल्ली/नागपुर, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को नागपुर के वकील सतीश उके और उनके भाई प्रदीप को धन शोधन जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

संसद35विदाई गोयल रास

राज्यसभा से विदा ले रहे विपक्षी सदस्यों को गोयल ने दी ‘पिच’ बदलने की सलाह

नयी दिल्ली, राज्यसभा में सदन के नेता एवं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बृहस्पतिवार को उच्च सदन से सेवानिवृत्त हो रहे विपक्षी सदस्यों को राजनीतिक ‘‘पिच’’ बदलने की सलाह देते हुए कहा कि ऐसी मंशा रखने वालों के लिए नए अवसर उपलब्ध हैं।

संसद29लीड विदाई रास

रास में 72 सदस्यों को दी गई विदाई

नयी दिल्ली, राज्यसभा में बृहस्पतिवार को 72 सदस्यों को विदाई दी गई। उच्च सदन में 19 राज्यों का प्रतिनिधित्व कर रहे इन सदस्यों का कार्यकाल मार्च से जुलाई 2020 के बीच पूरा होने जा रहा है।

संसद16सोनिया लीड मनरेगा लोस

सोनिया ने मनरेगा बजट में ‘कटौती’ का विषय लोकसभा में उठाया, सरकार ने आरोपों का खंडन किया

नयी दिल्ली, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के बजट में कटौती की गई है जिसके कारण मजदूरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में सरकार को पर्याप्त आवंटन सुनिश्चित करना चाहिए।

प्रादे96राजस्थान दूसरी लीड बैंसला

गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का निधन

जयपुर, गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के नेता रहे कर्नल (अवकाश प्राप्त) किरोड़ी सिंह बैंसला का बृहस्पतिवार को यहां निधन हो गया। बैंसला (84) कई दिनों से बीमार चल रहे थे।

प्रादे87उप्र शिवपाल लीड भाजपा

राजनीतिक गलियारों में कयास: भाजपा का दामन थाम सकते हैं शिवपाल यादव

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिवपाल सिंह यादव की मुलाकात के बाद समाजवादी पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन में तनाव की खबरों के बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि कथित तौर पर नाराज शिवपाल भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

प्रादे77कर्नाटक अदालत ईश्वरप्पा

कर्नाटक पुलिस को मंत्री ईश्वरप्पा के खिलाफ देशद्गोह के आरोपों की जांच करने के आदेश

बेंगलुरु, कर्नाटक की एक विशेष अदालत ने शिवमोगा जिले की डोड्डापेट पुलिस को राज्य के ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री केएस ईश्वरप्पा के खिलाफ देशद्रोह और विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के आरोपों की जांच करने का निर्देश दिया है।

प्रादे76बंगाल कोविड पाबंदी

संक्रमण के मामले कम होने के बाद बंगाल सरकार ने कोविड संबंधी सभी पाबंदियों को हटाया

कोलकाता, पश्चिम बंगाल में कोविड-19 की स्थिति में काफी सुधार होने के साथ ही राज्य सरकार ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि मध्यरात्रि से संक्रमण से संबंधित सभी प्रतिबंध वापस ले लिए जाएंगे।

वि44चीन भारत सीमा

भारत, चीन के बीच 15वें दौर की वार्ता ‘‘सकारात्मक और रचनात्मक’’ : चीन की सेना

बीजिंग,चीन की सेना ने लद्दाख गतिरोध से संबंधित शेष मुद्दों को हल करने के लिए भारत और चीन की सेनाओं के बीच हाल में हुई 15वें दौर की वार्ता को ‘‘सकारात्मक और रचनात्मक’’ करार दिया और कहा कि बीजिंग ‘‘तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप’’ का कड़ा विरोध करता है।

वि38पाक इमरान विपक्ष

‘पाक प्रधानमंत्री इमरान खान और विपक्ष में समझौते पर पहुंचने के प्रयास जारी’

लाहौर, दो प्रमुख सहयोगी दलों के पाला बदलने के बाद 342 सदस्यीय नेशनल असेंबली में बहुमत खोने वाले प्रधानमंत्री इमरान खान और संयुक्त विपक्ष के बीच निचले सदन को भंग करने के लिए समझौते पर पिछले दरवाजे से प्रयास चल रहे हैं। उच्च पदस्थ सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अर्थ73सरकार उधारी

सरकार बाजार से अप्रैल-सितंबर के दौरान 8.45 लाख करोड़ रुपये कर्ज लेगी

नयी दिल्ली, केंद्र सरकार अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए राजस्व में अंतर को पूरा करने को लेकर वित्त वर्ष 2022-23 की पहली छमाही में कर्ज के जरिये 8.45 लाख करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर रही है।

अर्थ72चालू खाता घाटा

भारत का चालू खाते का घाटा दिसंबर तिमाही में बढ़कर 2.7 प्रतिशत पर

मुंबई, भारतीय रिजर्व बैंक ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत का चालू खाते का घाटा (कैड) दिसंबर तिमाही में बढ़कर 23 अरब अमेरिकी डॉलर या सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 2.7 प्रतिशत हो गया।

खेल23खेल पाक पारी

मैकडर्मोट का शतक, आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 349 रन का लक्ष्य दिया

लाहौर, बेन मैकडर्मोट के करियर के पहले शतक और सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड के साथ उनकी बड़ी शतकीय साझेदारी से आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में गुरुवार को यहां आठ विकेट पर 348 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

भाषा

राजकुमार नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments