scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशरात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 मार्च (भाषा) भाषा की विभिन्न फाइल से शनिवार को रात नौ बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :

दि32 भारत जापान लीड वार्ता

प्रधानमंत्री मोदी ने जापानी समकक्ष किशिदा से वार्ता की

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अपने जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा के साथ द्विपक्षीय आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत बनाने सहित विभिन्न मुद्दों पर ‘सार्थक’ बातचीत की।

प्रादे92 कश्मीर शाह सुरक्षा

शाह ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की

जम्मू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की और आतंकवादियों के खिलाफ सक्रिय अभियानों तथा उनको साजो-सामान व वित्तीय सहायता मिलने के रास्तों को बंद करने पर जोर दिया।

दि46 सीबीएसई नतीजे

सीबीएसई ने 12वीं के स्कूलों के लिए टर्म-1 परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है: अधिकारी

नयी दिल्ली, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 12वीं के लिए टर्म-1 की परीक्षा की मूल्यांकन रिपोर्ट स्कूलों को भेज दी है।

दि43 लीड राहुल

‘प्रसन्नता रिपोर्ट’ को लेकर राहुल ने कहा: हम जल्द ही ‘घृणा और आक्रोश’ में शीर्ष पर पहुंच सकते हैं

नयी दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने खुशहाली से संबंधित एक वैश्विक रिपोर्ट का हवाला देते हुए शनिवार को सरकार पर निशाना साधा और कहा कि संभव है कि जल्द ही भारत ‘घृणा और आक्रोश’ में शीर्ष स्थान पर पहुंच जाए।

प्रादे79 पंजाब मंत्रिमंडल लीड नौकरी

पंजाब के मुख्यमंत्री मान ने 25,000 सरकारी पदों पर भर्ती की घोषणा की

चंडीगढ़, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को अपने मंत्रिमंडल की पहली बैठक में किये गए पहले निर्णय के तहत पुलिस विभाग में 10,000 सहित राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 25,000 रिक्तियों को भरने को मंजूरी दे दी।

प्रादे29 महाराष्ट्र जलील लीड गठबंधन

एआईएमआईएम सांसद ने महाराष्ट्र में शिवसेना नीत एमवीए के साथ गठबंधन का सुझाव दिया

औरंगाबाद, एआईएमआईएम सांसद इम्तियाज जलील ने शनिवार को महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के साथ गठबंधन का सुझाव दिया।

वि28 पाक राजनीति लीड शहबाज

पाकिस्तानी सेना मौजूदा राजनीतिक संकट में किसी का पक्ष नहीं ले रही : शहबाज शरीफ

इस्लामाबाद, पाकिस्तान की संसद में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ का मानना है कि शक्तिशाली सैन्य प्रतिष्ठान प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने से देश में उत्पन्न मौजूदा राजनीतिक संकट में किसी का पक्ष नहीं ले रहा है।

अर्थ3 आईटीएक्स सीबीडीटी चेयरमैन संग्रह

आयकर विभाग में सुधार, अर्थव्यवस्था में मजबूती से रिकॉर्ड कर संग्रह: सीबीडीटी चेयरमैन

नयी दिल्ली, केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के चेयरमैन जेबी मोहपात्रा ने कहा कि सरकार के आयकर विभाग में सुधार और घरेलू अर्थव्यवस्था को ‘मजबूत’ करने के निणर्यों से रिकॉर्ड प्रत्यक्ष कर संग्रह हुआ है।

वि31 रूस यूक्रेन दूसरी लीड युद्ध

रूस को पीढ़ियों तक युद्ध की कीमत चुकानी पड़ेगी: जेलेंस्की

ल्वीव (यूक्रेन), यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि रूसी सेनाएं बड़े शहरों को घेर रही हैं और इस तरह की दयनीय स्थिति पैदा करना चाहती हैं कि यूक्रेन के नागरिकों को उनका सहयोग करना पड़े।

खेल33 खेल बिलियर्ड्स लीड आडवाणी

आडवाणी ने आठवीं बार एशियाई बिलियर्ड्स खिताब जीता

दोहा, शीर्ष भारतीय क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने शनिवार को यहां 19वीं एशियाई 100 यू पी बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप 2022 के फाइनल में हमवतन ध्रुव सितवाला को छह फ्रेम से हराकर आठवां खिताब अपने नाम किया।

खेल20 खेल महिला कप दूसरी लीड भारत

आईसीसी महिला वनडे विश्व कप: भारत को छह विकेट से हराकर आस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में

आकलैंड, भारत की शनिवार को यहां महिला विश्व कप में आस्ट्रेलिया से छह विकेट से मिली हार से सेमीफाइनल की डगर काफी मुश्किल हो गयी जबकि मेग लैनिंग की अगुआई वाली टीम टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम चार चरण के लिये क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी।

भाषा अमित उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments